India penalised 60% match fee for slow over-rate in first ODI win over New Zealand.(photo:Twitter) (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बुधवार को पहले वनडे में धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस के 60 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। भारत यह मैच 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
आईसीसी के मैच रेफरियों के एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने भारत पर निर्धारित समय में तीन ओवर पीछे रहने पर यह जुर्माना लगाया है।
आईसीसी के अनुसार हर ओवर के लिए मैच फीस के 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अपराध और सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।