Advertisement

इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर साधा निशाना, कहा- खिलाड़ी अपने आंकड़ों को लेकर रहते हैं बहुत चिंतित

भारत ने आखिरी बार ICC ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी। इसके बाद से टीम ने 6 बार आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया लेकिन कभी जीत नहीं पायी।

Advertisement
इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर साधा निशाना, कहा- खिलाड़ी अपने आंकड़ों को लेकर रहते हैं बहुत
इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर साधा निशाना, कहा- खिलाड़ी अपने आंकड़ों को लेकर रहते हैं बहुत (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 16, 2023 • 08:36 PM

भारत ने आखिरी बार ICC ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी। इसके बाद से टीम ने 6 बार आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया लेकिन कभी जीत नहीं पायी। भारत इस दौरान दो बार फाइनल में पहुंचा है और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर हर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत के ICC ट्रॉफी  नहीं जीत पाने पर पूर्व न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी साइमन डुल ने (Simon Doull) अपनी प्रतिकिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि डुल ने कहा कि वे बड़े मैचों में निडर नहीं रहे हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 16, 2023 • 08:36 PM

पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा कि, "निडर क्रिकेट उनका मुद्दा रहा है। वे निडर क्रिकेट पर्याप्त रूप से नहीं खेलते हैं। वे आंकड़ों पर बेस्ड क्रिकेट खेलते हैं और वे अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित रहते हैं। और मेरे लिए यही वह एरिया है जिसके बारे में मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं। उनके पास काफी टैलेंट है और यदि दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी नहीं भी हैं तो उनमें से कुछ बेस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि यह टूर्नामेंट के सही समय पर निडर क्रिकेट खेलने के बारे में है और मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्ल्ड कप में इसी बात ने उन्हें वास्तव में निराश किया है। वे  जोखिम लेने से बचते हैं क्योंकि वे इस बात को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कि क्या कहा और क्या छापा जा सकता है या कोई उनसे टीम में उनके स्थान के बारे में क्या पूछेगा। यही वह एरिया है जिसकी मुझे चिंता है।"

Trending

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को लेकर कहा है कि "आप नॉकआउट स्टेज में पहुँचते हैं, तो उन्हें अपने लेवल से ऊपर जाकर थोड़ा निडर क्रिकेट खेलना होगा। मेरा मानना है कि वे नॉकआउट स्टेज में हैं, जब वे सेमीफाइनल में पहुंचते है और दबाव तब है जब उन्हें अभी भी निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।"

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

Advertisement

Advertisement