Advertisement

आखिरी टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव निश्चित, जानिए संभावित प्लेइंग XI

9 नवंबर। दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।...

Advertisement
आखिरी टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव निश्चित, जानिए संभावित प्लेइंग XI Images
आखिरी टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव निश्चित, जानिए संभावित प्लेइंग XI Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 09, 2019 • 02:06 PM

9 नवंबर। दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 09, 2019 • 02:06 PM

लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

Trending

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है। उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई।

रोहित चाहेंगे कि उसके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे।

ऐसे में तीसरे टी-20 में एक बदलाव की गुजारिश है। उम्मीद है कि खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिले तो वहीं दूसरेटी-20 में ऋषभ पंत से भी काई सारी गलतियां हुई थी। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को मौका मिल पाता है या नहीं।

भारतीय प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चाहर, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

Advertisement

Advertisement