Advertisement

IND vs NZ: भारत ने पहले वनडे न्यूजीलैंड को दिया 348 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर-केएल राहुल की धमाकेदार पारी

5 फरवरी,नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर (103) के शानदार शतक, केएल राहुल (नाबाद 88) औऱ कप्तान विराट कोहली (51) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य

Advertisement
Shreyas Iyer and KL Rahul
Shreyas Iyer and KL Rahul (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2020 • 11:22 AM

5 फरवरी,नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर (103) के शानदार शतक, केएल राहुल (नाबाद 88) औऱ कप्तान विराट कोहली (51) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा है।  भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रनों  विशाल स्कोर बनाया. 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2020 • 11:22 AM

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ (20) और मयंक अग्रवाल (32) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद कोहली ने अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े।

Trending

कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर केएल राहुल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की मैदान पर मौजूद अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। अय्यर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 107 गेंदों में 11 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 3 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अंत में केदार जाधव ने अंत में 15 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 2, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी ने 1-1 विेकेट हासिल किया।  
 

Advertisement

Advertisement