Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया,ये खिलाड़ी बाहर

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है। दोनों टीमें तीन टी-20

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 21, 2018 • 09:45 AM
India Playing XI
India Playing XI (Google Search)
Advertisement

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है। दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा स्टेडियम में खेलेंगी। भारत ने हाल ही में अपने घर में टी-20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को मात दी। इस सीरीज में भी वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने आराम किया था। कोहली अब इस सीरीज के लिए टीम में वापस आ चुके हैं। भारतीय टीम काफी मजबूती के साथ इस सीरीज में उतर रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस समय ऐसे दौर से गुजर रही जहां वो अपनी ख्याति के अनुरूप दिखाई नहीं दे रही है। 

Trending


भारतीय कप्तान कोहली मेजबान टीम को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा है कि घर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया स्मिथ और वार्नर के बिना भी मजबूत है। 

दोनों टीमों की तुलना में हालांकि भारत ज्यादा मजबूत दिख रही है। कोहली की फॉर्म सदबाहर है। वहीं रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी उस फॉर्म को जारी रखना चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हाल ही में कहा था कि वह रोहित के खिलाफ शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल करेंगे। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS