Indian Cricket Team (© IANS)
1 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की निगाहें सीरीज पर कब्जा जमानें पर होंगी,वहीं मेहमान टीम वेस्टइंडीज सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इस समय भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।
भारत ने पहला मैच अपने नाम किया था तो वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच टाई करा दिया और फिर तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। चौथे मैच में हालांकि भारत ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए बढ़त ले ली थी।
वेस्टइंडीज भारत को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि अभी तक सभी मैचों में उसकी बल्लेबाजी शानदार रही है। गेंदबाजी में शुरुआती तीन मैचों में उसे निराशा मिली थी, लेकिन चौथे मैच में गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया था।