IND vs ZIM T20I: गिल और शर्मा करेंगे ओपनिंग, जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन प्लेइंग XI (India Probable Playing XI For Match Against Zimbabwe)
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार 6 जुलाई, 2024 को हरारे में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंडियन टीम की कैप्टेंसी शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ इंडियन प्लेइंग इलवेन कैसी हो सकती है।
गिल और शर्मा करेंगे ओपनिंग
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी टीम के लिए ओपनिंग करती नज़र आ सकती है। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 32 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से आक्रमक बल्लेबाज़ी करके 484 रन जोड़े थे। इसी धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोले गए हैं और अब अभिषेक शर्मा को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है।