IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन
2 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा मंगलवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू हो रहा है। दोनों टीमें ओल्डट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मैच से सीरीज का आगाज करेंगी। भारत के
भारत की बात की जाए को उसके लिए इस दौरे पर उसके कलाई के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का रोल काफी अहम साबित हो सकता है। दोनों गेंदबाजों ने विदेशी जमीं पर मध्य के ओवरों में विपक्षी टीम को परेशन किया है। यह दोनों बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने देते और न ही विकेट पर पैर जमाने देते।
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लोजों से निपटने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और उमेश यादव पर भी होगी।
Trending
वहीं अगर भारत की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कोहली के लिए सलामी जोड़ी का चयन काफी मुश्किल होगा। रोहित शर्मा और शिखर धवन नियमित जोड़ी हैं, लेकिन केएल राहुल के रूप में भारत के पास एक और सलामी बल्लेबाज मौजूद है।
इस मैच में कोहली अपनी सबसे ताकतवर टीम उतरना चाहेंगे। ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन पर होगी। इसके अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, केएल राहुल, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे। हार्दिक पांड्या निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।
टीम
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।