हरारे, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में सोमवार को हरारे स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेने वाले बिली स्टानेलक के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 19.5 ओवरों में 116 रनों पर ही समेट दिया और फिर एरॉन फिंच की 33 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 68 रनों की पारी के दम पर महज 10.5 ओवरों में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने डार्सी शॉर्ट (15) के रूप में एक मात्र विकेट खोया। उनके जाने के बाद फिंच और ट्रेविस हेड (नाबाद 20) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर