India vs Australia 4th Test Day 4 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है।
दिन के अंत पर नाथन लियोन 54 गेंदों में 41 रन और स्कॉट बोलैंड 65 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच अभी दसवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 91 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट गिर गए। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण रन बनाकर पारी को संभाला । मिडल ऑर्डर में मार्नस लाबुशेन ने 139 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली, वहीं कमिंस ने 90 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके जड़े।