Advertisement

Rishabh Pant ने दिलाई MS Dhoni की याद! Thala जैसी चतुराई दिखाकर Mitchell Starc को किया Run Out; देखें VIDEO

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क को आउट करने के लिए गज़ब की मुस्तैदी दिखाई और एक शानदार थ्रो करके नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स उड़ा दिये।

Advertisement
Rishabh Pant ने दिलाई MS Dhoni की याद! Thala जैसी चतुराई दिखाकर Mitchell Strac को किया Run Out; देखे
Rishabh Pant ने दिलाई MS Dhoni की याद! Thala जैसी चतुराई दिखाकर Mitchell Strac को किया Run Out; देखे (Rishabh Pant)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 29, 2024 • 12:29 PM

Rishabh Pant Video: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। वो बैट के साथ जितने घातक हैं उतने ही विकेट के पीछे मुस्तैद भी। यही वजह है टीम इंडिया ने उन्हें महान विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की रिप्लेसमेंट के तौर पर स्वीकार किया है। खास बात ये है कि ऋषभ पंत ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान अपनी मुस्तैदी से भारतीय क्रिकेट फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 29, 2024 • 12:29 PM

दरअसल, ये नजारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 59वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह करने आए थे। यहां बुमराह ने स्टार्क को हार्ड लेंथ पर बॉल पटकर डिलीवर किया था जिसके बाद उन्होंने जैसे-तैसे लेग साइड की तरफ शॉट खेला।

Trending

बॉल के बैट से टकराने के बाद उन्होंने विकेट के बीच तेजी से दौड़कर एक रन चुरा लिया, लेकिन यहां पर वो थोड़े ज्यादा लालची हो गए। दरअसल, वो चालाकी दिखाकर एक और रन लेना चाहते थे, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें पैट कमिंस का साथ नहीं मिला। मिचेल स्टार्क रन लेने के लिए आधी पिच तक आ चुके थे और इसी का ऋषभ पंत ने फायदा उठा लिया।

नीतीश कुमार रेड्डी ने उन्हें बॉल थ्रो किया जिसके बाद पंत ने सटीक निशाना लगाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ तूफानी थ्रो मारकर स्टंप्स उड़ा दिये। ऐसे मिचेल स्टार्क की पारी का अंत हुआ और टीम इंडिया को इनिंग की आठवी सफलता मिल गई। कुल मिलाकर यहां ऋषभ पंत ने दुनिया को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिया दी जिस वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 474 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 369 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। अब दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया खबर लिखे जाने तक 9 विकेट खोकर 207 रन बना चुकी है। कुल मिलाकर वो टीम इंडिया से 312 रन आगे है। गौरतलब है कि इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

Advertisement

Advertisement