'We only believe in Jassi bhai': BCCI's trendy praise for Bumrah on 200 Test wickets milestone (Image Source: IANS)
बीसीसीआई ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने पर बधाई दी।
बुमराह पुरुष टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। अपना 44वां टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने ट्रैविस हेड को एक रन पर आउट कर दिया और खुशी से दोनों हाथ हवा में उठा दिए।
बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमें जस्सी भाई पर ही भरोसा है कि बूम बूम बुमराह 200 टेस्ट विकेट लेंगे। उन्होंने ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है।"