Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

4 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 04, 2020 • 16:20 PM
India Playing XI
India Playing XI (BCCI)
Advertisement

4 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त दी है और अब वनडे में भी वह यह लय बनाए रखना चाहेगी। भारत ने टी-20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो एकतरफा था। टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सब ठीक रहा था। 

लेकिन वनडे सीरीज में जरूर भारत को कुछ बड़े बदलावों के साथ देखा जाएगा। टीम एक नई सलामी जोड़ी -पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ उतरेगी। न्यूजीलैंड आने से पहले ही शिखर धवन चोटिल हो गए थे और पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे। धवन के स्थान पर पृथ्वी और रोहित के स्थान पर मयंक को मौका दिया गया है।

Trending


इस कारण पृथ्वी और मयंक को वनडे डेब्यू करने का मौका मिलेगा। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की तस्दीक करते हुए कहा, "पृथ्वी टीम में हैं और वह उस खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो रोहित के विकल्प के तौर पर टीम में आएगा।"

रोहित के स्थान पर चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल को चुना है। नई जोड़ी पर जहां वनडे में अपने आप को साबित करने की चुनौती होगी तो उनके साथ ही टीम के मध्य क्रम को और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा। इसी वजह से कप्तान कोहली और अब मध्य क्रम में अपनी जगह पक्की कर चुके केएल राहुल तथा श्रेयस अय्यर के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी।

कोहली का फॉर्म सदाबाहर है और इस समय राहुल तथा अय्यर भी शानदार फॉर्म में हैं, इस बात की बानगी टी-20 सीरीज में देखने को मिली थी। राहुल विकेटकीपर की भूमिका में होंगे यह लगभग तय है।

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी भी टी-20 के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, शार्दूल ठाकुर।
 


Cricket Scorecard

Advertisement