भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (18 जून) से साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडिसम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरूआत होगी। भारतीय टीम ने इस महामुकाबले के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर औऱ शार्दुल ठाकुर फाइनल 15 की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई।
ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुमभन गिल की जोड़ी के ऊपर होगी। इसके बाद मिडल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे की जगह पक्की है। ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड के खिलाफ के शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। अगर उन्हें मैच के दौरान कन्कशन होता है तो बैकअप के तौर पर रिद्धिमना साहा को रखा गया है।
गेंदबाजी में भारतीय टीम 2 स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है। स्पिन की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी। दोनों गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। अश्विन ने टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।