Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरारे एकदिवसीय : भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 168 रनों पर रोका

हरारे, 11 जून (CRICKETNMORE): जसप्रीत बुमराह (28 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदाबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को 49.5 ओवरों

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 11, 2016 • 05:12 PM

हरारे, 11 जून (CRICKETNMORE): जसप्रीत बुमराह (28 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदाबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को 49.5 ओवरों में 168 रनों पर ही ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन एल्टन चिगम्बुरा ने बनाए। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 23 और क्रेग इरविन ने 21 रनों का योगदान दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 11, 2016 • 05:12 PM

भारत को जीत के लिए 169 रन बनाने हैं।

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बरिंदर सरन ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर सलामी बल्लेबाज पीटर मूर (3) को पगबाधा कर टीम को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद हेम्लिटन माकाड्जा (14) ने मैदान पर कदम रखा और दूसरे सलामी बल्लेबाज चामु चिबाबा (13) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। जब लग रहा था कि यह जोड़ी टीम को संभाल लेगी तभी धवल कुलकर्णी ने मासाकाड्जा को विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धौनी के हाथों कैच कर मेजबानों को दूसरा झटका दिया। 

यहां से भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और लगातार अंतराल पर विकेट लेने के साथ रनों पर भी अंकुश लगा दिया। 

मासाकाड्जा के बाद चिबाबा, वुसी सिबांडा (5) और क्रेग पवेलियन लौट गए। टीम का स्कोर 77 रनों पर पांच विकेट हो गया था। यहां रजा और चिगम्बुरा ने छठवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। यह जिम्बाब्वे की इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी थी।

सरन ने रजा को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद चिगम्बुरा दूसरे छोर पर अकेले संघर्ष करते रहे और भारतीय गेंदबाज एक छोर से विकेट लेते रहे। वह अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह का शिकार बने। बुमराह ने एक गेंद बाद टेंडाई चाटारा (4) के रूप में मेजबानों का आखिरी विकेट अपने नाम किया।

भारत के युवा गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार और किफायती गेंदबाजी की। बुमराह ने 9.5 ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट लिए, जिनमें दो मेडन ओवर शामिल हैं। बरिंदर और कुलकर्णी को दो-दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और अपना पहला मैच खेल रहे यजुवेन्द्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

Image Source: ICC Twitter

Advertisement

TAGS
Advertisement