भारतीय क्रिकेट टीम ()
हरारे, 11 जून (CRICKETNMORE): जसप्रीत बुमराह (28 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदाबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को 49.5 ओवरों में 168 रनों पर ही ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन एल्टन चिगम्बुरा ने बनाए। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 23 और क्रेग इरविन ने 21 रनों का योगदान दिया।
भारत को जीत के लिए 169 रन बनाने हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बरिंदर सरन ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर सलामी बल्लेबाज पीटर मूर (3) को पगबाधा कर टीम को पहली सफलता दिलाई।