Advertisement
Advertisement
Advertisement

ओवल में 43 साल से जीत के इंतजार में है भारतीय टीम

15 अगस्त से ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां क्रिकेट टेस्ट शुरु हो रहा है। भारत के लिए पांचवां

Advertisement
Oval Ground, London
Oval Ground, London ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 11:26 AM

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.) । 15 अगस्त से ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां क्रिकेट टेस्ट शुरु हो रहा है। भारत के लिए पांचवां और आखिरी मैच करो या मरो जैसा बन गया है। ओवल में भारतीय टीम 43 साल से जीत का इंतजार कर रही है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे एक में जीत मिली और तीन में हार जबकि बाकी सात मैच ड्रा रहे शुरुभारत ने ओवल मैदान पर अपनी पहली और आखिरी जीत आज से ठीक 43 साल पहले दर्ज की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 11:26 AM

अजित वाडेकर की अगुवाई में भारत ने अगस्त 1971 में इसी मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत ने वह मैच चार विकेट से जीतकर इंग्लैंड की सरजमीं पर न सिर्फ पहला टेस्ट जीता था बल्कि पहली बार अपने इस प्रतिद्वंद्वी को उसकी सरजमीं पर श्रृंखला में भी हराया था। इसके बाद भारत ने अब तक ओवल में छह टेस्ट मैच खेले लेकिन उसे इनमें जीत नहीं मिली। यह अलग बात है कि वह इनमें से पांच मैच ड्रा कराने में सफल रहा लेकिन अगस्त 2011 के दौरे में धोनी की अगुवाई वाली टीम पारी और आठ रन से हार गयी थी।

Trending

भारत का कोई भी कप्तान अभी तक ओवल में दूसरी बार टीम की अगुवाई नहीं कर पाया और इसलिए धोनी जब 15 अगस्त को टास करने के लिये उतरेंगे तो वह ओवल में दूसरी बार कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लार्ड्स में 28 साल बाद जीत दर्ज करके पांच मैचों की वर्तमान श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनायी थी, लेकिन इसके बाद उसे साउथम्पटन और मैनचेस्टर में करारी हार का सामना करना पड़ा और अभी वह 1-2 से पीछे चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement