इंग्लैंड को हरा भारत की टीम ने किया हैरकअंगेज कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में हुआ ()
12 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से हराकर इतिहास लिख दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3- 0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
VIDEO: कोहली का बदला लिया अश्विन ने, जेम्स एंडरसन को मैदान पर आते ही लगाई फटकार
चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास लिख दिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम ने 116 मैच खेली है जिसमें भारत को 24 टेस्ट मैच में जीत का स्वाद मिला है।इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 टेस्ट मैच में 24 टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है। आपको बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारत की टीम लगातार 5वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफलता पाई है।