Advertisement

श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर भारत एशिया कप के फाइनल में

मीरपुर (ढाका), 1 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप के सातवें और अपने तीसर मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य

Advertisement
श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर भारत एशिया कप के फाइनल में
श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर भारत एशिया कप के फाइनल में ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2016 • 10:39 PM

मीरपुर (ढाका), 1 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप के सातवें और अपने तीसर मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने (नाबाद 56) रनों का योगदान देकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2016 • 10:39 PM

पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फारमेट में किया जा रहा है। भारत के शुरुआती दो विकेट 16 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद कोहली और सुरेश रैना (25) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। रैना 70 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए।

कोहली ने फिर युवराज सिंह (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। युवराज 121 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद हार्दिक पांड्या (2) भी जल्दी आउट हो गए। कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी (7) ने कोहली का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलासेकरा ने दो विकेट लिए। दासुन सनुका, थिसिरा परेरा और रंगना हेराथ ने एक-एक विकेट लिया।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement