Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतने दूसरी पारी 159 रनों पर घोषित की, बांग्लादेश को जीत के लिए 459 रन की जरूरत

  हैदराबाद, 12 फरवरी| भारतीय क्रिकेट टीम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी इकलौते टेस्ट मैच में चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने बांग्लादेश के

Advertisement
भारतने दूसरी पारी 159 रनों पर घोषित की, बांग्लादेश को जीत के लिए 459 रन की जरूरत
भारतने दूसरी पारी 159 रनों पर घोषित की, बांग्लादेश को जीत के लिए 459 रन की जरूरत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 12, 2017 • 03:08 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 12, 2017 • 03:08 PM

हैदराबाद, 12 फरवरी| भारतीय क्रिकेट टीम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी इकलौते टेस्ट मैच में चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चायकाल तक 159 रन बनाकर 458 रनों की बढ़त ले ली, जिसके बाद मेजबान टीम ने पारी घोषित करने का फैसला लिया। चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने

बांग्लादेश की पहली पारी 388 रनों पर समाप्त करने के बाद भारत के लिए दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 रन बनाए। 
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और शाकिब अल-हसन ने दो-दो विकेट चटकाए।  इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 322 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम रविवार को अपने खाते में केवल 66 रन जोड़कर ऑल आउट हो गई। विदेशी टीम के लिए खेलेगा भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी

भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी। OMG: आईसीसी ने किया बदलाव, अब इस नियम के तहत खेला जाएगा वर्ल्ड टी- 20 के मैच

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement