IND vs NZ: नंबर 1 रैकिंग से भारत 10 कदम दूर, कीवी टीम को 376 रन की दरकार
कोलकाता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 263 रन बनाया और न्यूजीलैंड के सामने 376 रनों का
कोलकाता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 263 रन बनाया और न्यूजीलैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य रखा।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 82 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रनों का योगदान दिया। कप्तान कोहली ने 45 और भुवनेश्वर कुमार ने 23 रनों की अहम पारियां खेली।न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट, मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नील वेगनर को एक सफलता मिली।
Trending
देखिए जब विराट कोहली ने लगाई झाडू और अनुराग ठाकुर ने उठाया कूड़ा
भारत ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे, जबकि कीवी टीम अपनी पहली पारी में 204 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। मेजबान टीम को अपनी पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।