कंफर्म: इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार खेला जाएगा डे- नाइट टेस्ट मैच, भारत और बांग्लादेश की टीम होगी आमने- सामने
29 अक्टूबर। भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गॉर्डन पर होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे - नाइट होगा। 22 नवंबर को ईडन गॉर्डन पर होने वाला टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा। आपको बता
29 अक्टूबर। भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गॉर्डन पर होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे - नाइट होगा। 22 नवंबर को ईडन गॉर्डन पर होने वाला टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा।
आपको बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने डे- नाइट टेस्ट मैच कराने के लिए बांग्लादेश बोर्ड से बात की थी। हालांकि बांग्लादेश खिलाड़ी डेनाइट टेस्ट मैच को लेकर पूरी तरह से सकारात्मक नहीं थे।
Trending
लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के द्वारा बांग्लादेश बोर्ड से सलाह - मशविरा करने के बाद आखिरकार यह ऐतिताहिसक फैसला कर लिया है।
Iconic moments in India:
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) October 29, 2019
First ever Day-Night ODI: Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi (1984)
First ever D/N Ranji Trophy final: Gwalior (1996-97)
First ever pink ball match: Eden Gardens (CAB Super League final)
First ever Day-Night Test:Eden Gardens (2019-20)#INDvBAN #INDvsBAN