एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह औऱ हर्षल पटेल टीम का हिस्सा नहीं हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
विराट कोहली औऱ केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। राहुल को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की उप-कप्तान बनाया गया है। कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था, वहीं राहुल पहले ग्रोइन इंजरी और फिर कोविड-19 के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।
तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान को चुना गया है औऱ हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपनी जगह बरकरार रखी है। उनके अलावा युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी के अन्य तीन विकल्प हैं।