Cricket Image for भारत-श्रीलंका वनडे,टी-20 सीरीज के नए शेड्यूल की घोषणा, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला (Image Source: Google)
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। अब सीरीज की शुरूआत 18 जुलाई से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एएनआई से बातचीत में इसकी पुष्टि की।
पहले 13 जुलाई से सीरीज की शुरूआत होनी थी। लेकिन श्रीलंकाई खेमे में बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के कोविड पॉजिटिव होने के बाद शेड्यूल पुनर्निर्धारित किया गया है।
जय शाह ने एएनआई से कहा, " श्रीलंकाई कैंप में कोरोनावायरस के मामले आने के कारण भारत-श्रीलांक वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जुलाई से होगी।”