Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत आगामी विश्व कप का प्रबल दावेदार -सचिन तेंदुलकर

भारत को 2011 में विश्व कप खिताब दिलाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2015 • 12:13 AM

मुंबई, 04 सितंबर(हि.स.) । भारत को 2011 में विश्व कप खिताब दिलाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारतीय टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले क्रिकेट विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2015 • 12:13 AM

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि टीम संतुलित है और उसे हराना काफी मुश्किल है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना वाला विश्व कप होगा, जिसके लिए भारतीय वनडे टीम में काफी प्रतिभाएं है। बल्लेबाजी काफी अच्छी है और गेंदबाजी में भी काफी विभिन्नताएं है। भारत का क्षेत्र रक्षण भी उम्दा है। तेंदुलकर ने कहा कि अगर आप बल्लेबाजी को देखोगे तो उसमें दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का अच्छा मिश्रण है। जब क्रीज पर दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज खेलते है तो यह गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ा कर देते है। उन्हें सही दिशा का पता लगाकर गेंद फेंकनी पड़ती है। जहां बल्लेबाजी टीम इंडिया का मजबूत पक्ष है, वहीं आखिरी ओवरों में अनुभवहीन गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है लेकिन अब भारतीय टीम के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर्स है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement