नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त करने वाली भारतीय टीम अब शुक्रवार को होने वाले आखिरी मैच में भी जीत दर्ज कर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। भारत अगर चौथा मैच जीतने में कामयाब हो जाता है तो विदेशी धरती पर यह उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत होगी।
भारतीय टीम ने पिछले ही वर्ष जिम्बाब्वे को उसी की धरती पर 5-0 से हराकर विदेशी धरती पर इतिहास में पहली बार इतने बड़े अंतर से जीतने का कारनामा किया था। भारतीय टीम इससे पहले श्रीलंका को उसी की धरती पर दो बार 4-1 से और पाकिस्तान को एक बार पाकिस्तान में और एक बार कनाडा में 4-1 से हरा चुकी है।
लेकिन शुक्रवार को होने वाले पांचवें वन डे को लेकर अब जो सवाल सबसे अहम है, वह है कि क्या अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों में संभावना तलाश रही भारतीय टीम दौरे पर ले गए अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देगी।