Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त करने वाली भारतीय टीम

Advertisement
India Vs England
India Vs England ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 01:49 PM

नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त करने वाली भारतीय टीम अब शुक्रवार को होने वाले आखिरी मैच में भी जीत दर्ज कर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। भारत अगर चौथा मैच जीतने में कामयाब हो जाता है तो विदेशी धरती पर यह उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 01:49 PM

भारतीय टीम ने पिछले ही वर्ष जिम्बाब्वे को उसी की धरती पर 5-0 से हराकर विदेशी धरती पर इतिहास में पहली बार इतने बड़े अंतर से जीतने का कारनामा किया था। भारतीय टीम इससे पहले श्रीलंका को उसी की धरती पर दो बार 4-1 से और पाकिस्तान को एक बार पाकिस्तान में और एक बार कनाडा में 4-1 से हरा चुकी है।

Trending

लेकिन शुक्रवार को होने वाले पांचवें वन डे को लेकर अब जो सवाल सबसे अहम है, वह है कि क्या अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों में संभावना तलाश रही भारतीय टीम दौरे पर ले गए अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देगी।

दूसरा सबसे अहम सवाल कि क्या भारतीय टीम का मनोबल इतना ऊंचा है कि वह स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन और कर्ण शर्मा को आजमाने के लिए अपने नियमित खिलाड़ियों को आराम देने का साहस करेगी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने नियमिति खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए लगातार जीत हासिल करते हुए विश्व कप में प्रवेश करना चाहेंगे या इस बीच जोखिम लेते हुए वह नई प्रतिभाओं को भी परखने का साहस करेंगे।

भारत को निश्चित ही इस मैच में परिणाम की परवाह न कर कुछ प्रयोग करने चाहिए, वह भी जीत हासिल करने के पूरे मंसूबे के साथ। वास्तव में अगर भारतीय टीम नए चेहरों के साथ भी चौथे मैच में जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो उसे कहीं अधिक आत्मबल मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement