हैदराबाद, 12 फरवरी (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश की टीम राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर 687 रनों के सामने अपनी पहली पारी में 388 रन ही बना सकी। मैच के चौथे दिन रविवार को वह अपने सभी विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गई और फॉलोऑन नहीं बचा सकी। हालांकि उसने विशाल स्कोर के बावजूद संघर्ष का बेहतरीन नमूना पेश किया और भारतीय गेंदबाजों का जमकर इम्तिहान लिया।
भारत ने मेहमानों को फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया है।
बांग्लादेश के संघर्ष की आगुवाई कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने की। उन्होंने नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए एक छोर संभाले रखा और सर्वाधिक 127 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम के कप्तान ने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए। रहीम का यह भारत के खिलाफ दूसरा और कुल पांचवां शतक है।