India to play three Tests against Sri Lanka in Aug ()
9 जुलाई (नई दिल्ली)| भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त-सितम्बर में श्रीलंका दौरे पर जाएगी और मेजबान टीम के साथ तीन टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डो ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।
भारतीय टीम 3 अगस्त को कोलम्बो पहुंचेगी और तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। यह अभ्यास मैच श्रीलंका चेयरमैन एकादश के खिलाफ 6-8 अगस्त तक खेला जाएगा। यह मैच कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
तीन टेस्ट मैच गॉल (12 से 16 अगस्त). तमिल यूनियन ओवल (20 से 24 अगस्त) और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (28 अगस्त से 1 सितम्बर) के बीच होंगे।
भारतीय टीम को सितम्बर को श्रीलंका से रवाना होगी। श्रीलंका पहले ही घोषणा कर चुका है कि दूसरा टेस्ट मैच श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का अंतिम टेस्ट मैच होगा।