श्रीलंकाई टीम लेगी वेस्टइंडीज की जगह, 1 नवंबर को आयेगी भारत
वेस्टइंडीज द्वारा भारत दौरा बीच में ही रद्द करने के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम एक नवंबर से पाँच
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज द्वारा भारत दौरा बीच में ही रद्द करने के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम एक नवंबर से पाँच एकदिवसीय मैच खेलने भारत आएगी। वेस्टइंडीज द्वारा भारत दौरा बीच में ही रद्द करने की खबर आने के बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया, जिसके बाद पाँच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला तय हुई।
इस बारे में बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक नवंबर 2014 से भारत और श्रीलंका के बीच पाँच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की पुष्टि कर दी है। ये काफ़ी रोमांचक श्रृंखला होगी।"मैच की तारीखें और स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी।
Trending
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) तथा वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के साथ जारी भुगतान संबंधी विवाद के चलते कैरेबियाई टीम ने आज भारत का जारी दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है।
रवींद्र जडेजा भी उपलब्धि के द्वार पर : यह मैच रवींद्र जडेजा के लिए भी विशेष बन सकता है। वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 97 विकेट ले चुके हैं। तीन विकेट और लेने के साथ ही जडेजा किसी एक कप्तान के मार्गदर्शन में 100 विकेट लेने वाले छठें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप