Advertisement

IND vs WI: टीम इंडिया से हारकर भी वेस्टइंडीज को हो रहा है ये फायदा,फील्डिंग कोच निक पोथास ने बताया

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज टीम के फील्डिंग कोच निक पोथास ने कहा है कि उनकी टीम भारत में सिर्फ खेल नहीं रही है बल्कि मेजबान टीम से काफी कुछ सीख भी रही है। पोथास का मानना है कि भारत

Advertisement
West Indies Cricket Team
West Indies Cricket Team (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 31, 2018 • 07:06 PM

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज टीम के फील्डिंग कोच निक पोथास ने कहा है कि उनकी टीम भारत में सिर्फ खेल नहीं रही है बल्कि मेजबान टीम से काफी कुछ सीख भी रही है। पोथास का मानना है कि भारत का लीडरशिप सिस्टम काफी अच्छा है इसी कारण वह खेल के हर प्रारूप में अच्छा कर रही है। 
पोथास ने कहा, "मैंने पहले कहा, वो (भारत) विश्व स्तर की टीम है। वह जिस तरह से प्लानिंग करते हैं वो मुझे काफी पसंद है। मेरे उनके कोचिंग स्टाफ से अच्छे संबंध हैं साथ ही उनके खिलाड़ियों से। इसलिए मैं जानता हूं कि वह किस तरह से रणनीति बनाते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 31, 2018 • 07:06 PM

पोथास ने कहा, "यह टीम हर दिन सुधार करना चाहती है और इसके लिए विराट कोहली तथा कोचिंग स्टाफ को श्रेय जाता है। निश्चित तौर पर उनका लीडरशिप सिस्टम प्ररेणादायी है। इसलिए आप हमेशा से टीम को सुधार करते हुए देखते हैं।"

Trending

वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में उम्मीदों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने दूसरा मैच टाई कराया तो वहीं तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली थी। चौथा मैच हालांकि उसने गंवा दिया, लेकिन विंडीज गुरुवार को होने वाले पांचवें मैच में जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज का नतीजा 2-2 से बराबर होगा। पोथास ने कहा है कि उनके पास भारत के खिलाफ रणनीति है। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

पोथास ने कहा, "मेरे पास खास रणनीति है, लेकिन मैं इसे निश्चित तौर पर मीडिया के सामने जाहिर नहीं करूंगा, लेकिन भारत के पास विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। आप शिखर धवन और अंबाती रायडू को नहीं भूल सकते हैं, दोनों फॉर्म में आ गए हैं। उनकी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए आपके पास इतनी मजबूत टीम है। हम यहां भारत के खिलाफ सिर्फ खेल नहीं रहे हैं बल्कि हम उनसे सीख भी रहे हैं। जब आप इतनी बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आपके पास सीखने के कई मौके होते हैं।"

दोनों टीमें गुरुवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें मैच में जीतने की कोशिश में होंगी। जीत भारत को सीरीज में 3-1 से विजेता बना देगी तो विंडीज की नजरें मेजबानों को सीरीज में दूसरी मात देकर बराबरी करने पर होंगी।
 

Advertisement

Advertisement