शुक्रवार का दिन किंग्स इलेवन पंजाब के दो खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छा रहा और वो दो खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और जेम्स नीशम थे। दोनों ने बल्ले के साथ अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम योगदान दिया। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैक्सवेल ने शानदार कैमियो खेलते हुए केवल 19 गेंदों में 45 रन बना डाले। इस दौरान मैकसवेल ने तीन छक्के और पांच चौके भी लगाए।
इस बीच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में जिम्मी नीशम ने भी सिर्फ 24 गेंदों पर नाबाद 48 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने भी 3 छक्के और 5 चौके लगाए और उनकी पारी की बदौलत कीवी टीम 16 ओवरों में 176 रनों का पीछा करने में सफल रही।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2020 में किंग्स इलैवन पंजाब के लिए हाल ही में समाप्त हुए संस्करण में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। अगर मैक्सवेल की बात की जाए तो, उन्होंने अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए 13 मैचों में केवल 108 रन ही बनाए, जबकि नीशम पांच मैचों में केवल 19 रन ही बना पाए थे। गेंद के साथ भी नीशम कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ दो विकेट ही ले पाए थे। जबकि मैक्सवेल ने टूर्नामेंट में अपने तीन विकेटों के लिए 21 ओवर डाले थे।