Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे,टी-20 और टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा,जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

India tour of Australia 2020-21 Schedule Confirmed: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अगले महीने से शूरू होने वाली वनडे, टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज के साथ 27...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 28, 2020 • 10:16 AM
India tour of Australia 2020-21 Schedule announced
India tour of Australia 2020-21 Schedule announced (Image Credit: Twitter)
Advertisement

India tour of Australia 2020-21 Schedule Confirmed: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अगले महीने से शूरू होने वाली वनडे, टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज के साथ 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। पहले दो मैच सिडनी में होने के बाद तीसरा वनडे मनुका ओवल कैनबरा में खेला जाएगा। 

इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरूआत मनुका ओवल में 4 दिसंबर से होगी। इसके बाद आखिरी दो टी-20 मैच सिडनी में खेले जाएंगे।

Trending


टेस्ट सीरीज से दो तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। इनमें से एक मुकाबला डे-नाइट होगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से होगी। यह दोनों टीमों के बीच होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में ही खेला जाएगा। 

भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन के समापन के बाद 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगा। जहां पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहेगा। हालांकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने कोहली एंड कंपनी को क्वारंटीन के दौरान ग्रुप्स में ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है। खिलाड़ी कितनी संख्या में ट्रेनिंग करेंगे,इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

पहला वनडे          27 नवंबर        सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

दूसरा वनडे          29 नवंबर        सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

तीसरा वनडे         2 दिसंबर        मनुका ओवल, कैनबरा

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज

पहला टी-20 इंटरनेशनल    4 दिसंबर    मनुका ओवल, कैनबरा

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल    6 दिसंबर    सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल    8 दिसंबर   सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

 

पहला प्रैक्टिस मैच       6 से 8 दिसंबर    ड्रामोयने ओवल, सिडनी

दूसरा प्रैक्टिस मैच    11 से 13 दिसंबर (डे-नाइट), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

 

भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट (डे-नाइट)    17 से 21 दिसंबर       एडिलेड ओवल

दूसरा टेस्ट                   26 से 30 दिसंबर       मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

तीसरा टेस्ट              7 से 11 जनवरी (2021)  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

चौथा टेस्ट                   15 से 19 जनवरी            गाबा, ब्रिस्बेन


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement