India tour of Australia 2020-21 Schedule announced (Image Credit: Twitter)
India tour of Australia 2020-21 Schedule Confirmed: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अगले महीने से शूरू होने वाली वनडे, टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज के साथ 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। पहले दो मैच सिडनी में होने के बाद तीसरा वनडे मनुका ओवल कैनबरा में खेला जाएगा।
इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरूआत मनुका ओवल में 4 दिसंबर से होगी। इसके बाद आखिरी दो टी-20 मैच सिडनी में खेले जाएंगे।
टेस्ट सीरीज से दो तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। इनमें से एक मुकाबला डे-नाइट होगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से होगी। यह दोनों टीमों के बीच होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में ही खेला जाएगा।