IND vs AUS : स्टीव स्मिथ को लेकर आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाना है। इस सीरीज का पहला टेस्ट डे-नाईट होगा यानि पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले अगर दोनों टीमों में से कोई टीम ज्यादा परेशान होगी, तो वो मेजबान ऑस्ट्रेलिया होगी। कंगारू टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही है और अब एक ऐसी खबर सामने आ रही जिसके बाद कंगारू टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के स्तंभ स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ होन वाले एडिलेड टेस्ट से पहले नैट सैशन में भाग लेने के लिए नहीं पहुंचे। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये बताया जा रहा है कि स्मिथ की पीठ में दर्द है और शायद इसीलिए उन्होंने इस अहम अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। स्मिथ को केवल 10 मिनट के लिए नैट सैशन में देखा गया, जहां वो फील्डिंग का अभ्यास कर रहे थे। मगर उसके बाद उन्होंने ड्रैसिंग रूम की इशारा किया और मैदान से बाहर चले गए।
Trending
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए नजर आए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने इस बारे मे जानकारी देते हुए केवल इतना बताया कि स्मिथ के गले में खराश थी और। उसके बावजूद वो प्रैक्टिस करने के लिए आए, लेकिन अभ्यास के दौरान वह गेंद पकड़ने के लिए नीचे झुके और उनकी पीठ मुड़ गई और इस कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा।हालांकि, ये बताया जा रहा है कि। वो भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से पहले अभ्यास के लिए वापस आ सकते हैं।
स्टीव स्मिथ का अभ्यास सत्र में भाग ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है और ये झटका और भी बड़ा हो सकता है। अगर वो पहले टेस्ट से। किसी कारणवश बाहर हो जाते हैं। स्मिथ के अलावा एशटन एगर, मोसेस हेनरिकेस, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैर्री कॉन्वॉय और सीन एबॉट के नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
ऐसे में अगर देखा जाए तो ये ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट में भारतीय टीम की चुनौती का सामना करना आसान नहीं रहने वाला है।