Cricket Image for भारत का बांग्लादेश दौरा 2022: सीरीज का पूरा शेड्यूल और स्कवॉड डिटेल्स (Image Source: Google)
बांग्लादेश का भारत दौरा 2022: भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड दौरा खत्म होने के बाद तुरंत बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से वनडे सीरीज के साथ होगी जहां पहला वनडे मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम, स्कवॉड डिटेल्स और दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा है।
भारत बनाम बांग्लादेश - वनडे में हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच खेले गए 36 मैचों में से 30 में जीत के साथ वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।