Advertisement

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऐसे तैयारी कर रही है टीम इंडिया

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर | भारतीय अंडर-19 टीम अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस समय बूट कैम्प में हिस्सा ले रही है। उसका यह कैम्प काबिनी जंगल में नागरहोल नेशनल पार्क में जारी है। इस

Advertisement
India U-19 Cricket Team
India U-19 Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2019 • 03:40 PM

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर | भारतीय अंडर-19 टीम अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस समय बूट कैम्प में हिस्सा ले रही है। उसका यह कैम्प काबिनी जंगल में नागरहोल नेशनल पार्क में जारी है। इस कैम्प का मकसद टीम को मानिसक और शरीरिक रूप से मजबूत करना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2019 • 03:40 PM

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि भारत की अंडर-19 टीम इस समय मुख्य कोच पारस महाम्ब्रे के मार्गदर्शन में कैम्प में हिस्सा ले रही है।

Trending

सूत्र ने कहा, "पारस इस समय टीम के साथ हैं और टीम बूट कैम्प में हिस्सा ले रही है क्योंकि क्रिकेट अब सिर्फ रन बनाने और विकेट लेने का खेल नहीं है। शारीरिक और मानसिक पक्ष भी अहम रोल निभाते हैं। बूट कैम्प टीम को शारीरिक रूप से मजबूत करने में मदद करेगा। इसका मकसद दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार करना है।"

भारत वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता के तौर पर जाएगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है जो नौ फरवरी तक चलेगा। भारत ने पिछली बार पृथ्वी शॉ की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खिताब जीता था। इस बार टीम प्रियम गर्ग की कप्तानी में खिताब बचाने उतरेगी।
 

Advertisement

Advertisement