Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को पारी और 147 रन से दी मात, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

27 जुलाई। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने यहां महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे यूथ टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को श्रीलंका को पारी व 147 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मैच पारी और 21 रन से

Advertisement
भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को पारी और 147 रन से दी मात, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो Images
भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को पारी और 147 रन से दी मात, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 27, 2018 • 04:56 PM

27 जुलाई। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने यहां महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे यूथ टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को श्रीलंका को पारी व 147 रन से हरा दिया। भारत ने पहला मैच पारी और 21 रन से जीता था। उसने दूसरा मैच भी जीतकर दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 27, 2018 • 04:56 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत को मैच जीतने के लिए चौथे दिन श्रीलंका के सात विकेट निकालने थे जबकि मेजबान टीम को मैच ड्रॉ कराने के लिए आज पूरे दिन विकेट पर टिके रहना था। लेकिन, वह इसमें सफल नहीं सकी और तीन विकेट पर 47 रन से आगे खेलते हुए 150 रन पर आलआउट हो गई। 

श्रीलंका के लिए नुवानीदु फर्नाडो ने 28, निशान मदुष्का ने 25, मेंडिस ने 26 और विजयकांत व्यासकांत ने 16 रन बनाए। 

भारत की ओर से सिद्वार्थ देसाई ने 40 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। यातीन मांगवानी और आयुष बदोनी को दो-दो जबकि अर्जुन तेंदुलकर और मोहित जांगड़ा को एक-एक विकेट मिले। 

भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 316 रन ही बना सकी और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

भारत की ओर से पवन शाह तिहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 332 गेंदों पर 33 चौकों की मदद से 282 रन की पारी खेली थी। अर्थवा ताएदे ने 172 गेंदों पर 20 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 177 रन बनाए थे।

Trending

Advertisement

Advertisement