AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: भारतीय अंडर19 टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर है जहां शुक्रवार, 26 सितंबर को उन्होंने मेजबानों के साथ तीसरा और आखिरी यूथ ODI मुकाबला खेला। गौरतलब है कि ब्रिसबेन में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रनों पर ऑलआउट किया और 167 रनों से ये मुकाबला जीतते हुए, 3-0 से ये सीरीज भी अपने नाम की।
वेदांत त्रिवेदी और राहुल कुमार ने ठोका अर्धशतक: ब्रिसबेन के इयान हीली स्टेडियम में खेले गए तीसरे यूथ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के लिए 18 वर्षीय वेदांत त्रिवेदी और 18 वर्षीय राहुल कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
वेंदात त्रिवेदी ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए 92 गेंदों पर 8 चौके जड़ते हुए सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। वहीं राहुल कुमार ने 84 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 62 रन ठोके। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा विहान मल्होत्रा ने 52 गेंदों पर 40 रन, हरवंश पंगालिया ने 19 गेंदों पर 23 रन और खिलान पटेल ने 11 गेंदों पर नाबाद 20 रन ठोके। इन सभी पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए।