भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
मैके (आस्ट्रेलिया), 25 अगस्त (CRICKETNMORE): चार देशो की ए टीमों के बीच जारी एकदिवसीय सीरीज के तहत भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवरों में चार विकेट पर 140 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। इसके बाद का खेल सम्भव नहीं हो सका, लिहाजा इस मैच को रद्द कर दिया गया। जेसन औऱ जो के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, दिग्गज गेंदबाज की उड़ी धज्जियां।
इस 50 ओवर के मैच में भारत ने मंदीप सिंह (29), करुण नायर (15), श्रेयस अय्यर (4) और मनीष पांडेय (47) के विकेट गंवाए।
अंतिम बार बारिश आने तक केदार जाधव 41 और संजू सैमसन बिना खाता खोले नाबाद थे।