भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पूरे आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनके प्लेइंग इलैवन में होने को लेकर सवालिया निशान था। मगर, विराट कोहली ने उन्हें पहले वनडे में स्पैशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया और पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी से काम भी स्पैशल ही करके दिखाया।
पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने वनडे इंटरनैशनल करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए। पांड्या का यह 55वां वनडे मैच है और उन्होंने ये कारनामा 39वीं पारी में किया।
सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले पांड्या के नाम वनडे क्रिकेट में 957 रन थे। एक हजार पूरे करने के लिए उन्हें 43 रन की जरूरत थी। पांड्या ने 23वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर 1000 वनडे रन पूरे कर लिए। अगर गेंदों के लिहाज से देखा जाए तो हार्दिक पांड्या ने 857 गेंदों पर 1000 रन पूरे किए हैं और वह भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों पर एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।