India vs Australia 1st ODI Preview: वर्ल्ड कप से पहले अपनी फाइनल तैयारियों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ेंगी, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों को अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलना है, 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में।
भारत ने पहले दो मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी करेंगे। टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था। अक्षर पटेल के चोटिल होने के चलते अश्विन की वापसी हुई है।
इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरें रहेंगी। अय्यर पीठ की चोट की परेशानी के कारण एशिया कप में सुपर 4 राउंड और फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए थे। पहले वनडे में चयन के लिए अय्यर उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है। प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है, जो भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है। एशिया कप में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था।