सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 375 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने 21.1 ओवर में 150 रन बना लिए हैं, लेकिन विराट कोहली की टीम चार विकेट भी गंवा चुकी है। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और शिखर धवन मौजूद हैं और अब यहां से भारत को जीत हासिल करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।
जाहिर सी बात है इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिती में नजर आ रही है। कंगारूओं के लिए कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी अर्द्धशतक लगाया।
भारतीय टीम इस मैच में शुरूआत से ही पीछे नजर आई। ना तो टीम के खिलाड़ी फील्डिंग में कैच पकड़ पाए और ना ही गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों को तंग कर पाए। इस मैच में खराब फील्डिंग ने टीम पर दबाव और बढ़ा दिया। हालांकि, इस मैच में सबसे अहम मोड़ तब आया, जब ऑस्ट्रेलियाई पारी का 37वां ओवर चल रहा था और ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने स्टीव स्मिथ का आसान कैच टपका दिया।