Online Streaming - India vs Australia 3rd ODI live streaming when and where to watch Ind vs Aus live ( India vs australia 3rd odi live: Image - Twitter)
19 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवारि आज सीरीज के आखिरी मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। यह वनडे मैच सीरीज का निर्णायक वनडे मैच साबित होने वाला है।
बीते दो मैचों में जिस तरह की क्रिकेट देखने को मिली है उसने इन दोनों टीमों के स्तर को ऊंचा ही उठाया और यह भी साबित किया है दोनों टीमों में ज्यादा अंतर नहीं है और किसी भी दिन कोई भी टीम विजय पताका फहरा सकती है।
मुंबई में खेले गए पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से जिस तरह धोया उसने मेजबानों पर सवाल खड़े किए। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य दिखाया और राजकोट में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे एम. चिन्नास्वामी में खेला जाना है जो निर्णायक है और इन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम।