भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 353 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है। एक समय तो ऑस्ट्रेलिया 400 के आसपास जाता दिख रहा था लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 352 रनों पर ही रोक दिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74), और फिर मार्नस लाबुशेन (72) ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक ठोका। मार्श तो शतक से चूके ही लेकिन स्मिथ तो पूरी तरह से कमांड में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो आज तो शतक लगाकर ही मानेंगे लेकिन उनके इरादों पर मोहम्मद सिराज ने पानी फेर दिया।
सिराज की एक जादुई गेंद के आगे स्मिथ ने घुटने टेक दिए और उनके शतक लगाने के सपने पर पानी फिर गया। सिराज ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद बिल्कुल स्टंप्स की लाइन में रखी लेकिन इस गेंद को स्मिथ पढ़ नहीं पाए और पूरी तरह से गच्चा खा गए। गेंद उनके पैड्स पर लगी और अंपायर ने उंगली खड़े करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई। आउट होने के बाद स्मिथ का चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Miyan magic
— sports insights (@sports_insight2) September 27, 2023
Mohammed siraj gets well set batter Steve smith #INDvsAUS #INDvAUS #Australia#WorldCup #ICCWorldCup #Marsh #Smith #MohammedSiraj #Sirajpic.twitter.com/1FDhjDsjiZ