Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: मोहम्मद सिराज की लहराती गेंद, स्टीव स्मिथ ने टेक दिए घुटने

मोहम्मद सिराज ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी एक बड़ा विकेट चटकाया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को चारों खाने चित्त कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 27, 2023 • 17:48 PM
WATCH: मोहम्मद सिराज की लहराती गेंद, स्टीव स्मिथ ने टेक दिए घुटने
WATCH: मोहम्मद सिराज की लहराती गेंद, स्टीव स्मिथ ने टेक दिए घुटने (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 353 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है। एक समय तो ऑस्ट्रेलिया 400 के आसपास जाता दिख रहा था लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 352 रनों पर ही रोक दिया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74), और फिर मार्नस लाबुशेन (72) ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक ठोका। मार्श तो शतक से चूके ही लेकिन स्मिथ तो पूरी तरह से कमांड में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो आज तो शतक लगाकर ही मानेंगे लेकिन उनके इरादों पर मोहम्मद सिराज ने पानी फेर दिया।

Trending


सिराज की एक जादुई गेंद के आगे स्मिथ ने घुटने टेक दिए और उनके शतक लगाने के सपने पर पानी फिर गया। सिराज ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद बिल्कुल स्टंप्स की लाइन में रखी लेकिन इस गेंद को स्मिथ पढ़ नहीं पाए और पूरी तरह से गच्चा खा गए। गेंद उनके पैड्स पर लगी और अंपायर ने उंगली खड़े करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई। आउट होने के बाद स्मिथ का चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 10 ओवर में 81 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और सिराज और कृष्णा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा ऱखा गया 353 रनों का लक्ष्य चेज कर पाती है या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement