Advertisement

UPDATE ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में मौसम बनेगा भारत के लिए विलेन या नहीं, जानिए मौसम का हाल

25 नवंबर।  ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में मिली हार और मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के बाद भारत इस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में 1-0 से पीछे

Advertisement
UPDATE ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में मौसम बनेगा भारत के लिए विलेन या नहीं, जानिए मौसम का हाल
UPDATE ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में मौसम बनेगा भारत के लिए विलेन या नहीं, जानिए मौसम का हाल (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 25, 2018 • 12:14 PM

25 नवंबर।  ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में मिली हार और मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के बाद भारत इस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में 1-0 से पीछे है। भारत के पास सीरीज जीतने का विकल्प बचा नहीं है, लेकिन वह सीरीज हारने से बच सकता है और इसका आखिरी मौका उसे रविवार को होने वाले मैच में मिलेगा। दोनों टीमों सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और एक तरह से निर्णायक मैच में भिडेंगी।  लाइव स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 25, 2018 • 12:14 PM

वहीं दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के कारण आस्ट्रेलिया को फायदा यह हुआ है कि वह अब सीरीज हारने की स्थिति में नहीं है। सीरीज इस मुकाम पर है कि या तो आस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करेगी या सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। 

Trending

बीती दो टी-20 सीरीज में मात खाने वाली मेजबान टीम के पास अपनी स्थिति को सुधारने का यह अच्छा मौका है और वह इसे गंवाना नहीं चाहेगी। वहीं भारत भी पूरी कोशिश करेगा कि वह आखिरी मैच जीत सीरीज हार के धब्बे से बच जाए। इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम उम्मीद करेगी की बारिश उसकी राह में रोड़ा न बने। 

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मीडिया में आई रिपोर्ट्स की माने तो आज मैच के दौरान सिडनी में मौसम साफ रहेगा। वैसे पिछले कुछ दिनों से सिडनी में धूल भरी आंधियां चल रही हैं। लेकिन रविवार के मौसम के पिछली मैचों की तुलना में साफ रहने की संभावना है।

Advertisement

Advertisement