cricket images for Hanuma Vihari made a mark by scoring just 23 runs (Hanuma Vihari (image source: google))
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में हनुमा विहारी ने अपने रक्षात्मक खेल से सभी को प्रभावित किया है। हनुमा विहारी ने 161 गेंदों का सामना करते हुए 14.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 23 रन बनाए। हनुमा द्वारा बनाए गए यह 23 रन किसी भी बड़े शतक से कम नहीं है।
क्रिकेट के मैदान पर कई बल्लेबाज शतक लगाने के बाद भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाते और उनकी पारी को बहुद जल्द भुला दिया जाता है। लेकिन सिडनी के मैदान पर हनुमा विहारी ने जिस तरह से यह 23 रन बनाए उसके बाद शायद ही कोई क्रिकेट फैन उन्हें भुला पाए। हनुमा विहारी के यह 23 रन किसी बड़े शतक से कम नहीं है।