India vs Australia 3rd Test, Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक दौर पर पहुंच चुका है। टीम इंडिया हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी के दमपर टेस्ट मैच में बना हुआ है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ग्लव्स से तो फिसड्डी साबित हुए लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे से भारतीय बल्लेबाजों को कुछ न कुछ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
टिम पेन ने हनुमा विहारी का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। स्टॉर्क की गेंद पर विहारी के बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन टिम पेन ने इस कैच को टपकाकर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया। इस कैच से पिछले ओवर में टिम पेन को लॉयन की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को उकसाते हुए देखा गया था।
रविचंद्रन अश्विन और टिम पेन के बीच काफी बहस हुई थी। हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने धैर्य बनाए रखा और सतर्कता से बल्लेबाजी की। वहीं अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इस मैच में 3 कैच छोड़े हैं। हनुमा विहारी का कैच छोड़ने से पहले उन्होंने ऋषभ पंत के 2 कैच भी छोड़े थे।
Vihari edges and a chance goes down late on the final day...
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021
Live coverage: https://t.co/xdDaedY10F #AUSvIND pic.twitter.com/UdVjUmKYrS