AUS vs IND 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार, 08 नवंबर को ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना किसी नतीजे के रद्द हुआ। इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।
सिर्फ 4.5 ओवर का हुआ खेल: सबसे पहले ये जान लीजिए कि गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पांचवें टी20 में सिर्फ और सिर्फ 4.5 ओवर का ही खेल हो सका। इस दौरान टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 23 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 6 चौके ठोकते हुए नाबाद 29 रनों की पारी खेली।
बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो बेन ड्वारशुइस ने टीम के लिए 2 ओवर किए जिसमें उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए 13.50 की इकोनॉमी से 27 रन लुटाए। उनके अलावा जेवियर बार्टलेट ने 1.5 ओवर में 13 रन दिए, वहीं नाथन एलिस ने 1 ओवर में 12 रन खर्चे। इन दोनों गेंदबाज़ों को भी कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि बेन ड्वारशुइस और नाथन एलिस की गेंदबाज़ी में अभिषेक शर्मा को आउट करने का मौका जरूर बना।