India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट गाउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। कमेंट्री के दौरान एडम गिलक्रिस्ट से एक गलती हो गई जिसके लिए उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से माफी मांगी है।
गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने पिता को खो दिया था, लेकिन वास्तव में सैनी ने नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को खोया था। भारत के क्रिकेट फैंस ने गिलक्रिस्ट की इस गलती को पकड़ लिया और ट्विटर पर गिलक्रिस्ट को उनकी गलती के बारे में जानकारी दी।
अंशु नायर ने गिलक्रिस्ट को टैग करते हुए लिखा, 'नवदीप सैनी नहीं मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को खोया है।' गिलक्रिस्ट ने जवाब में सिराज और सैनी दोनों से माफी मांगते हुए लिखा, 'हां शुक्रिया अंशु। मुझे एहसास है कि मुझसे गलती हो गई थी। मैं अपनी गलती के लिए नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज से तहे दिल से माफी मांगता हूं।'
Yes, thanks @anshu2912 I realize I was mistaken in my mention. Huge apologies for my error, to both @navdeepsaini96 and Mohammed Siraj. https://t.co/618EUIEyNU
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2020