7 जनवरी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल के उस इंतजार को खत्म किया है, जो 1947 में आस्ट्रेलिया के पहले दौरे से शुरू हुआ था। भारतीय टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ऐतिहासिक जीत के साथ नए साल की शुरुआत की है।
इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से जीत हासिल कर सकती थी लेकिन बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया।
हालांकि, इस मैच के ड्रॉ होने के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार मेजबान टीम को उसी के घर में शिकस्त दी है।
इस जीत का जश्न विराट कोहली ने अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ मनाया। विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को साथ लेकर पूरे मैदान पर विक्ट्री राउंड लगाया। कोहली अपनी खूबसूरत वाइफ अनुष्का के साथ बेहद ही खुश नजर आ रहे थे।
Virat Kohli isn’t letting go of Anushka Sharma. Cause he is the happiest in the moment to achieve something so big and he’d obviously wanna experience the joy of it with his woman who has been nothing but supportive, positive and his strength through out everything. A MOMENT. pic.twitter.com/9BtWLC2RV1
— Varsha. ◟̽◞̽ (@_heavenlyInsane) January 7, 2019