मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं? अश्विन और पुजारा के बीच सोशल मीडिया पर हुई मज़ेदार बातचीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के आखिरी दिन चेतेश्वर पुजारा को भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया। पुजारा ने एक ओवर किया जिसमें उन्होंने सिर्फ एक रन दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है और इस ड्रॉ के साथ ही भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद की पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी लेकिन दूसरी पारी में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जीना मुश्किल करेंगे लेकिन पांचवें दिन भी ऐसा नहीं हुआ।
यही कारण था कि रोहित शर्मा ने अपने कई गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन इस दौरान उन्होंने दो ऐसे गेंदबाजों से भी गेंदबाजी करवाई जिसे देखकर हर भारतीय फैन हैरान था। पांच फ्रंटलाइन बॉलर्स के अलावा रोहित ने इस मैच में शुभमन गिल और सरप्राइज देते हुए चेतेश्वर पुजारा से भी गेंदबाजी करवाई। पुजारा को बॉलिंग करता देख रविचंद्रन अश्विन से भी नहीं रहा गया और उन्होंने मैच के बाद उनकी टांग खींचने की कोशिश की।
Trending
Main kya karu? Job chod du? pic.twitter.com/R0mJqnALJ6
— Ashwin (@ashwinravi99) March 13, 2023
रविचंद्नन अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पुजारा की बॉलिंग करते हुए एक तस्वीर शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा, मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं।' अश्विन के इस ट्वीट के बाद पुजारा ने भी मजेदार दिया और सोशल मीडिया पर फैंस का दिन बना दिया। पुजारा ने अपने जवाब में लिखा, 'नहीं, ये सिर्फ तुम्हें नागपुर में वन 'डाउन उतरने पर थैंक्यू कहने के लिए था।'
ये सब यहीं नहीं रूका और अश्विन ने पुजारा के इस ट्वीट पर भी रिप्लाई करते हुए लिख दिया, 'आपके इरादे की तारीफ की जानी चाहिए, लेकिन इस कर्ज को ऐसे उतारता देख हैरान हूं।'
Your intent is appreciated but wonder how this is a payback https://t.co/xkFxLHryLv
— Ashwin (@ashwinravi99) March 13, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इन दोनों के बीच हुई इस मजेदार बातचीत को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अब टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब यही दोनों टीमें वनडे फॉर्मैट में भिड़ती हुई नजर आएंगी। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और ऐसे में दोनों टीमें इन तीन मैचों को ड्रेस रिहर्सल के रूप में देख सकती हैं।