Advertisement

World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना बदला लेकर तीसरी ट्रॉफी जीतना चाहेगी टीम इंडिया,देखें संभावित XI और रिकॉर्ड

India vs Australia World Cup 2023 Final Preview: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुआ था, वहीं 19 नवंबर को भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मौजूदा...

Advertisement
India vs Australia Cricket World Cup 2023 Final Preview
India vs Australia Cricket World Cup 2023 Final Preview (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2023 • 02:57 PM

India vs Australia World Cup 2023 Final Preview: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुआ था, वहीं 19 नवंबर को भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में दस का दम दिखाकर फाइनल में पहुंची है। भारत ने अपने सभी 10 मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी कम नहीं रही। पहले दो मैच में हार का स्वाद चखने के बाद धमाकेदार वापसी की और लगातार 8 मैच जीतकर 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2023 • 02:57 PM

ये दूसरी बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी। इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीता था। अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के पास 20 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका होगा। 

Trending

भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपना जलवा बिखेरा है। टॉप 5 बल्लेबाजों के बल्ले से रन आए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब एक टीम के तीन बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने गजब धमाल मचाया, शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा औऱ कुलदीप यादव सभी गेंदबाजी में भारत के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने बल्ले से कमाल किया है और ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी को और मजबूत किया है। हालांकि स्टीव स्मिथ अपना शानदार खेल नहीं दिखा पाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं, उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बड़ा योगदान दिया है।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में एडम जाम्पा सबसे बड़ी ताकत रहे हैं औऱ जोश हेजलवुड ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से उनका साथ निभाया है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है और उसने 8 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 5 मैच। इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों मे अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था, जिसमें भारत जीता था। 

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो किसी बदलाव की संभावना कम है। भारत-ऑस्ट्रेलिया इस महामुकाबले में अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरना चाहेंगी। 

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नल लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस,पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
 

Advertisement

Advertisement